LATEST FACT REASEACHED TOPIC

एक सिलेंडर की कीमत 680 रुपये, इंडियन आयल से बैंक में वापस जमा - 159 रूपये,

यानी, 680 - 159= 521 रूपये।

इसके पहले हमें सिलेंडर मिलता था 418 रूपये में,

मतलब कुल 97 रूपये का  नुकसान।

अब पता ये लगाना है की मेरे द्वारा जमा पैसा ही मुझे वापस मिला। तो फिर सब्सिडी का पैसा कहाँ गया, बल्कि पहले से ज्यादा पैसे मुझे देने पड़े।

ये कौन सा गणित है...? पूरा देश सोच रहा है की उसे सब्सिडी का पैसा मिल रहा है, पर जनाब ये तो हमारा पैसा ही हमें मिल रहा है।

मुद्दा नम्बर :-02

देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसका पूरा प्रोसेस इस प्रकार है :-

कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बेरेल।

(जहाँ,  $1 = 67/-

और 1 बेरेल = 159 लीटर )

यानी, $50 = Rs.3350/-

1 लीटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3350/159) =21.70 रुपयों में।

1 लीटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल - 

0.96 लीटर @21.70/- = 21.00/-

अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर)।

यानी, 21.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 27.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है।

अब उसमे केंद्र सरकार का टेक्स लगता है, 25% यानी 7 रूपये।

यानी 27+ 7 = 34 रूपये।

और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT,

जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 39 रूपये।

और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरों को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 40 रूपये।

लेकिन फिर भी आज हमे 72rs/- प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है॥

कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।

शान है या छलावा...।

पूरे  भारत  में एक ही  जगह ऐसी  है  जहाँ खाने  की चीजें  सबसे सस्ती है ।

चाय = 1.00

सुप = 5.50

दाल= 1.50

खाना =2.00

चपाती  =1.00

चिकन= 24.50

डोसा = 4.00

बिरयानी=8.00

मच्छी= 13.00

ये  सब चीजें  सिर्फ  गरीबों के  लिए  है  और ये सब Available है  Indian Parliament Canteen में।

और  उन  गरीबों की  पगार है  80,000 रूपये  महीना वो  भी  बिना income tax के ।

आपके Mobile में जितने  भी  नम्बर save है  सबको forward करें ताकि  सबको  पता  चले …

कि यही कारण  है  कि  इन्हें लगता है  कि जो  आदमी  30 या 32 रूपये  रोज  कमाता है  वो गरीब  नहीं हैं।

---------------------------------------------

0 comments:

Post a Comment

News

Recent Articles

Technology

Famous Posts

Search This Blog

Blog Archive

Food

Translate

Entertainment

Counter Clock

page counter

Fashion

Technology

Comments system

Er.KaranModi

Action is the Most Important Key to any Success....

Recent

Popular